Firaq Gorakhpuri was an Indian writer. His real name was Raghupati Sahay. Considered as one of the most famous Urdu poets from India, Firaq Gorakhpuri is known for his unique style. We are presenting his top quotes that we liked.
एक-एक दिन एक-एक बूँद का समय लेकर
एक दिन में करोड़ों बरस (firaq gorakhpuri)
पानी पत्थर होता जाता है पानी पेड़ होता आता है
एक-एक रात रंग लेकर समय लोहा होता जाता है
एक-एक दिन से लोहा लेकर समय ताँबा होता जाता है
अचानक सोना हो जाता है लाखों-लाख बरस का समय
एक दिन में करोड़ों बरस (firaq gorakhpuri)
पचास बरस का सोना समय
हजार बरस के सोना समय के साथ कसा जाता है
हजार बरस पुराना राँगा काम आता है टाँके के
चीजों में पड़कर कोई समय खोटा कोई खरा हो जाता है
कहीं इस धरती के करोड़ों बरस
एक दिन में करोड़ों बरस (firaq gorakhpuri)
एक वक्त का खाना नहीं जुटा पाते
कहीं करोड़ों बरस एक प्याली चाय में बदल जाते हैं
कहीं इस धरती के करोड़ों बरस जमा हो जाते हैं
रिजर्ब बैंक में
एक जीना जग जाहिर
कई बार (firaq gorakhpuri)
एक जीना चुपचाप
दो-दो प्रकार से जीना पड़ता है एक जीवन
कई बार
इस गुंडा समय में न मैं लाठी होना चाहता हूँ
गुंडा समय (firaq gorakhpuri)
न चाकू न पिस्तौल
इस गुंडा समय में मैं अपने समय का
एक गुंडा नहीं होना चाहता हूँ
कभी हिंदू होकर किसी हिंदू गुंडे की प्रतीक्षा करूँगा
गुंडा समय (firaq gorakhpuri)
कभी मुसलमान होकर किसी मुस्लिम गुंडे का इंतजार
जो मुझे जितनी बार आ-आकर बचाएँगे
उतनी बार मारा जाऊँगा मैं
सारी व्यवस्थाओं का भरोसा छीनकर
इस गुंडा समय में
न मैं मंदिर में रहना चाहता हूँ न मस्जिद में
Also : Laal Singh Chaddha | An Appreciation | EkChaupal

बिखेरने की आज़ादी और समेटने का सुख – लिखने की इससे बेहतर परिभाषा की खोज में निकला एक व्यक्ति। अभिनय से थककर शब्दों के बीच सोने के लिए अलसाया आदमी।
Leave a Reply