,

Everything Everywhere All at Once | What It Means to be Human? | Ekchaupal

Everything Everywhere All at Once 2022 absurd drama फिल्म है। ये फिल्म Daniel Kwan और Daniel Scheinert ने बनाई है। फिल्म एक multiverse की कहानी है।

कोई कहता है There are only few specks of time where everything makes sense और मैं इस फ़िल्म को बनाने वालों को शुक्रिया कहती हूँ आँसुओं के बीच। साथी यह फ़िल्म जब अपने अंतिम क्षणों में होती है तो लगता है यह वही सब बातें हैं जो हम जानते हैं हमेशा से सुनते हैं लेकिन फिर भी फिर भी हमें उन्हें फिर से अलग अलग ज़रिए से एक पूरी यात्रा करके दोबारा सुनना ज़रूरी होता है अलग अलग कॉन्टेक्स्ट में जिससे हर बार वही अर्थ किसी नए तरीके से हमें मिलता है… वो क्षण when it all makes sense। और इन यात्राओं का ज़रिया कहानियाँ होती हैं। सिर्फ़ कहानियाँ। फ़िल्म में जब waymond कहता है please be kind especially when you’re confused and afraid.. मेरे मन मे आता है मैं यह फ़िल्म देखने के बाद जीवन जीते हुए यह बात इसका महत्व शायद फ़िर से भूल जाऊँगी और सब कुछ फ़िर से वही वैसा senseless हो जाएगा it will feel like nothing matters और तभी लगा कि अगर मैं इस फ़िल्म पर लौटूँगी तो शायद यह फ़िल्म ही वो जगह है जिसके भीतर everything makes sense for a little while.

This film is really just about a family and the need to.. to hug each other. And understand.

Jobo यानि कि Joy का villain बनकर अपनी माँ ओ ढूँढना हर universe में और अंत में कहना कि I just needed someone to feel what I feel and see what I see… क्या ये Joy का अपनी माँ को बस अपने shoes में लाने का, अपने मन की बात महसूस कराने का, whatever she’s been through वो फील कराने का तरीका नहीं है? To make her listen.. to make her understand. और जब अंत में वो दोनों सच में हर universe में physically लड़ते हैं तो ऐसा लगता है कि ये कितना जरूरी है। the fighting it felt like they were both just finally saying to each other what they were going through. Shouting screaming and entering into each other’s personal space that box that we make around ourselves tearing it down and just saying it all. लगा कितना ज्यादा जरूरी था ये इन दोनों का इस तरह से physically engage होना जैसे भीतर का सारा गुसा हर दबा हुआ emotion बाहर आ रहा हो।

और अंत में एक पल आता है जब वो जाने देती है अपनी बेटी को एक moment के लिए और फिर वो एक कदम आगे बढ़ती है जिससे उसे वापस खींच सके। वही न कि एक पल को जाने देना जरूरी है but at the same time, it is so so so necessary to hold on to each other.. to just not let go not give up on family.. to hug them so tightly that it all melts away. To cry. Finally.

एक समय आया था जब मुझे लगा मेरा सर फटने को है और मैंने अपने कान कस के भींच लिए थे.. जब evelyn के साथ सारा कुछ एक साथ हो रहा था। Everything Everywhere All at once. I could feel it. That pressure. That confusion. That being hit by so many things all at once continuously. और जब joy पहली बार बताती है आँखों मे आँसू लिए कि एक दिन उसने सब कुछ सारा कुछ उस एक डोनट पर रख दिया और फ़िर उसके बाद हमेशा सब confusion से भरा था.. तुम कभी भी एक जगह पूरे नही होते जबकि सारा कुछ तुम्हारा ध्यान माँग रहा होता है.. मेरी आँखें फटी थीं और लग रहा था सर भी फट जाएगा। चेहरे की सब मांसपेशियाँ इतनी कभी तनी हुई नहीं थी जैसे फट गई हों जितनी इस फ़िल्म को देखते वक़्त थी। कभी नहीं लगा कि fuck someone understands! Someone. It was like talking to someone. Really talking. Really saying what it feels like.

वांग कार वाई वाली दुनिया बहुत देर बाद नज़र में आई कि अरे यह तो उनके लेंस की दुनिया है। इतनी सुंदर। इतनी सुंदर! और वो डोनट और उसके आस पास सबका किसी रिलीजियस कल्ट की तरह खड़े होना देखकर pastaferians और the flying spaghetti monster याद आ गया.. इतना सुंदर satire! इतना सुंदर!

I have been deeply affected by this film. One of the most personal films for me. ऐसा कुछ बनाना है।

Also: If On A Winter’s Night a Traveller | Italo Calvino

Achal Mishra’s Dhuin | Second Letter | Ekchaupal.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *