Happy Together & Curse of Iguazu Falls | Wong Kar-Wai | EkChaupal

Happy Together & Curse of Iguazu Falls | Wong Kar-Wai | EkChaupal

Happy Together is a 1997 film by Wong Kar-Wai. Considered as one of the best LGBT films, it talks about love, redemption, alienation, and more.

दुनिया कितनी ज्यादा Wong Kar-Wai है। कविता किसी कहानी में कहां मिलती है? दो लोगों के बीच जितना अनकहा है वो निकालने के लिए कौनसा राग गाओगे तुम?

कहते हैं Iguazu Falls शाप हैं। जहां प्रेमी अनंत तक गिरते रहते हैं। प्रेम में तलहटी छूना चाहोगे प्रेमी? तुमने देखा है प्रेम में लोगों को संबंध की तलहटी छूते हुए? नहीं देखा। तो Wong Kar-Wai की Happy Together देखना।

देखना कि कैसे रंग अपना आकर्षण छोड़ते हैं, पाते हैं और फिर छोड़ देते हैं। सुनहरा कैसे बुखार का पीला बनता है और चढ़ जाता है तुम्हारे मन शरीर और हाथों पर। तुम उस पीले से पोतते हो एक दूसरे का शरीर और कहते हो कि ये झर जायेगा तो नई सुबह होगी। पर नई सुबह में सिर्फ तुम्हारा जागना हो तो पीड़ा?

दुनिया के अंत पर मिलेगा एक lighthouse. Fang कहता है कि वो Faye का दुख दुनिया के अंत तक ले जायेगा। दुख कैसे बटोरोगे साथी? वो भी किसी दूसरे का। और बटोर भी लिया तो क्या भाषा समझोगे? तुम सुनते हो दुनिया के अंत पर अपने दोस्त का दुख पर अफसोस भाषा के अनुवादक नहीं हो जबकि तुम्हारी आंखे कमजोर थी तो तुम्हारी सुनने की शक्ति कहीं ज्यादा थी। फिर भी हार गए।

कोई किसी को अपना बनाने के लिए कितना कुछ नहीं कर गुजरता। ला के भर देता है घर में रोकने के बहाने पर जिसे जाना होता है वो जाता है, कौन ही रोक पाता है। तुम कितना दर्द सहोगे? कितना प्रेम करोगे किसी से… कितना भी पानी जाता रहे igajua fall में, शैतान का पेट नहीं भरता। वो छोड़ता ही रहता है उसांस जो सिर्फ धुआं है। पानी की छाया। असल पानी तो गया। एक दिन खत्म हो जाता है प्रेम का समुंदर शैतान का पेट भरते भरते और तुम कहते हो यहां आना व्यर्थ रहा। झरना देखते हुए तुम्हारे पड़ोस की जगह खाली है। खाली ही रहती है। शापित झरने तक आने के लिए कितने शाप झेले हैं तुम्हारे मन ने?

कोई वापस लौटता है तुम्हारा होने पर तुम अब बदल चुके हो। तुम शहर बदल चुके हो और तुम यादों में उसके साथ खुश हो। पर एक राज बताऊं? यादों में तुम्हारे संसार में रंग नहीं है। ठीक रंग अब हैं जब तुमने खुद के घर को पा लिया है। जहां दृश्य भी ठीक हैं, रंग भरपूर हैं, और अपनों से वापस मिलने की आशा है और तब दिखता है तुम्हारे चेहरे पर एक हल्कापन और घर वापसी की खुशी।

Also : The Great Indian Kitchen | The Cinematic Slap | EkChaupal

Our Favourite Stills from Happy Together

 

 

One response to “Happy Together & Curse of Iguazu Falls | Wong Kar-Wai | EkChaupal”

  1. […] Also : Happy Together & Curse of Iguazu Falls | Wong Kar-Wai | EkChaupal […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *