Social Network 2010 की फिल्म है जो facebook के बनने की कहानी पर based है और इसे David Fincher ने direct किया है।
मैं जब कोई फिल्म देखता हूँ तो वो फिल्म मुझे engage रखे और Social Network का हर एक frame engaging है। हर एक पात्र बहुत interesting (क्यूंकि असली जीवन से लिए गए हैं), कहानी लाजवाब और पूरी फिल्म आखिरी तक अपने में बांध कर रखती है।
और ये सब क्यूँ? आखिर इस फिल्म में ऐसा है क्या?
तो इसके लिए आईये जानते हैं –
Social Network इतनी Engaging क्यूँ है?
Incredible Story
फिल्म Social Network based है Mark Zuckerberg की ज़िंदगी पर। Mark ज़ुककेरबर्ग – जो facebook के मालिक हैं। लेकिन facebook बनाने से पहले वो एक Harvard University student थे, जिनके पास बिल्कुल पैसे नहीं होते थे।
एक साधारण ordinary student से एक extraordinary developer की यात्रा है फिल्म Social Network.
फिल्म में जो एक साधारण common man से लेकर एक uncommon man का पात्र है – वो अपनी तरफ खींचे रखता है, और facebook की ज़िंदगी में हमें बांध कर रखता है।
Kafka On The Shore | Haruki Murakami | Mesmerizing & Bizarre Dreams
Motivation Booster
अगर आप कोई business, start up या कुछ entrepreneurship की category में कुछ करना चाहते हैं – तो ये फिल्म motivation की खुराक है।
आपके अंदर एक अलग ही level का confidence और inspiration भर देगी ये फिल्म।
और अगर आप student हो, college में, school में हो तो फिर तो जरूर देखो – आने वाली life के बहुत सारे फंडे clear हो जाएंगे – कि आगे किस direction में बढ़ना है, कैसे बढ़ना है – क्या करना है!
Performance
जब मैं Jessie Eisenberg को Mark Zuckerberg का character निभाते देखता हूँ तो लगता है – यार इतना आसान है क्या acting करना? मतलब एकदम effortless.
पूरी फिल्म में हर पात्र की performance आपका दिल खुश कर देगी।
Mark के दोस्त Eduardo का कैरिक्टर निभाया है Andrew Garfield (spider-man भईया) ने और इतने सुंदर ढंग से निभाया है कि आपको असली जीवन के Eduardo के तरह हर फ्रेम में इन पर दया आती है।
Justin Timberlake ने Sean Parker का character निभाया है -जो बहुत manipulative है। और इनके और Eduardo के character के बीच का जो tention है वो बहुत real लगता है तो बहुत engaging है।
Nothing To Hold Back
David Fincher ने फिल्म direct की है और उन्होंने Mark Zuckerberg के ambitious, jealous, smart, weak – उनके हर human side को बड़ी चालाकी से हमारे दिमाग में डाल दिया है। और कुछ भी छुपाया नहीं है – चाहें वो parties हों, drugs से related बातें हों, music हो – सबकुछ साफ साफ हमारे सामने रख दिया है।
यही सब चीजें फिल्म को complete और इतना engaging बनाती हैं।
तो अगर कुछ अच्छा और engaging देखना है तो Social Network देखिए।
The Social Network – Netflix
कुछ और कहना हो तो वो भी बताईए। तब तक देखते रहिए।
Also:
Eeb Allay Ooo! | The Perfect Cinema by Director Prateek Vats
Scent of A Woman | Pure Al Pacino Movie
सिनेमा प्रेमी। पेशे से Engineer पर cinema के चसेड़ी हैं। आप नाम लो – और बंदे ने movie देखी होगी। अगर नहीं देखी (bythechance) तो तुरंत देख लेगा। और ग़ज़ब रिव्यू देता है।
Leave a Reply