Dr Strangelove | The King of Parody Movies

Dr Strangelove | The King of Parody Movies

Dr. Strangelove or: How I Learned to Stop Worrying and Love the Bomb

देखो एक होती है Parody फ़िल्म जिसमें समाज की कुछ selective चीजों का मजाक उड़ाया जाता है। कुछ parody फिल्म्स फिल्मों का ही मजाक उड़ाती हैं और फिर आती है Dr. Strangelove जो मजाक मजाक में इतना कुछ कह जाती है कि आप एक तरफ तो ग़ज़ब हँस रहे होंगे और साथ में ऐसा cringe फ़ील करेंगे उस हँसने पर और human होने पर।

Trailer of Dr. Strangelove

Dr Strangelove | The King of Parody Movies
Dr Strangelove | The King of Parody Movies
Dr. Strangelove is King of Parody films

और वो भी 1964 में। रखा तो इसे Black Comedy genre में जाता है पर ये है Parody. हिटलर, Nazi war, अमेरिका और सोविएत यूनियन का cold war, war, nuclear war, cowboys, america, modernism, conspiracy theories, armies, human nature, diplomatic relations, foreign relations, sex, russia, movies और जाने क्या क्या – इन सबकी parody ही इस फिल्म में। और क्या ग़ज़ब के dialogues और conversations हैं।

Also: Paths of Glory | The Perfect Combination of Entertainment and Message

Dr Strangelove | The King of Parody Movies
Dr Strangelove | The King of Parody Movies

फिल्म की कहानी बहुत सिम्पल है। Cold War के दौरान (जिन्हे Cold War के बारे में नहीं पता – इधर जाओ) अमेरिका के बहुत से हवाई जहाज सोविएत रूस में कुछ selective अड्डों से constant 2 घंटे की दूरी पर उड़ते रहते हैं। उनमें है भारी मात्रा में nuclear bomb.

अमेरिका में एक आर्मी officer हो जाता है सनकी – और वो कुछ rules के चलते उन bombs को फेंकने का ऑर्डर देता है। अब रुल्स लागू हैं तो हवाई जहाज सिर्फ कुछ specific code वाले ही ऑर्डर मानेंगे – जो कोड सिर्फ जनरल को पता है और वो हो गया है सनकी और बताएगा नहीं।

उधर वार रूम (जो सेट design का बहुत ग़ज़ब उदाहरण है) में अमेरिका के president अपनी टीम और रूस के ambassador के साथ इसे रोकने की कोशिश करते हैं। तब पता चलता है कि रूस के पास है doomsday machine. अगर रूस के किसी भी इलाके में nuclear attack होता है तो वो मशीन अपने आप activate हो जाएगी और फिर सारी दुनिया पर nuclear attack automatic हो जाएंगे और दुनिया खत्म।

Also: Why should you watch The Platform right now?

Dr Strangelove | The King of Parody Movies
Dr Strangelove | The King of Parody Movies

अब भाईसाहब इस सबके बीच जो जो conversations और बातें होती हैं वो ग़ज़ब हैं। दुनिया बचती है कि नहीं वो आपको देखना पड़ेगा।

मूवी को direct किया है Stanley Kubrick ने और इसी फिल्म से उनका genius phase स्टार्ट हुआ था ऐसा कहा जाता है। इस फिल्म से ही उनकी हर फिल्म में एक hidden theme रहती थी।

Dr Strangelove | The King of Parody Movies
Dr Strangelove | The King of Parody Movies

फिल्म की सबसे खास बात है इसके characters. जनरल, president, ambassador, Dr. Strangelove और सब लोग एक character हैं जो अपने आप में बहुत unique और caricature टाइप के हैं। उनको देखने में मजा आता है और बातें सुनने में और भी।

Dr Strangelove | The King of Parody Movies
Dr Strangelove | The King of Parody Movies

और हाँ एक actor हैं Peter Sellers – उन्होंने इस फिल्म में तीन roles निभाए थे – कौनसे roles हैं ये मैं नहीं बताऊँगा लेकिन अगर wikipedia बिना देखे आप पहचान जाओ – तो salute. इतना ग़ज़ब काम किया है।

फिल्म बहुत entertaining है और parody movies की papa है, या फिर mummy. एक बार जरूर देखिएगा। फिर बताइएगा कैसी लगी।
Dr Strangelove | The King of Parody Movies
Dr Strangelove | The King of Parody Movies

Also: 2001: A Space Odyssey | Why it is a must watch?

Also: Voyage of Time | An Incredible Journey

2 responses to “Dr Strangelove | The King of Parody Movies”

  1. […] Dr Strangelove | The King of Parody Movies […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *