किस किस को animation पसन्द है!! जिसको नहीं पसन्द उसको ये सीरीज देखकर पसन्द आ जाएगा। Animation opportunity देता है कि जो चीजें live action में नहीं दिखाई जा सकती उन्हे ग़ज़ब के खूबसूरत ढंग से explore किया जा सके। And this can be brilliantly seen in Love Death and Robots. – trailer
Also: Extraction | A movie for fans of action + Chris Hemsworth
Love Death and Robots – Netflix (2019)
ये जो सीरीज है – Love, death and Robots ये Netflix की सीरीज है। सीरीज में हैं 18 episodes. हर episode अपने में अलग। किसी एपिसोड का टाइम 18 मिनट का है तो किसी का 6 मिनट का। Varied length के episodes direct किए गए हैं different directors के द्वारा।
अब ये सीरीज देखनी क्यूँ चाहिए, ये जान लो –
1. कतई altogether different experience
एनिमेशन की possibilties अभी के लिए हैं – infinite. तो इसमें उन हदों को छूने की कोशिश की गई है। ऐसे ऐसे concepts टच किए गए हैं जो सपने में भी किसी ने नहीं सोचे होंगे। For example –
- दही यानि कि yogurt में दिमाग आ जाए और वो दुनिया को कंट्रोल कर ले
- Humans के खत्म होने के बाद robots humans के बारे में जानने निकलें और उन पर रिसर्च करें
- फ्रिज के भीतर पूरी सिवलिज़ैशन जो रोज beginning ऑफ time से शुरू करती है और फ्यूचर में जाके destroy होती है
- एक लड़की मर्डर होते देखती है – कातिल उसके पीछे भागता है क्यूंकि उसने जिसको मारा है – वो लड़की ही दूसरी तरफ भी है।
- एक मकड़ी का अपना पूरा planet है
etc etc etc…
Also: Paths of Glory | The Perfect Combination of Entertainment and Message
2. Animation genres
जो लोग animation genre के fans हैं उन्हे पता है कि animation बहुत टाइप का होता है – computer generated, anime style, comic book style और जाने क्या क्या! तो इस series में इन सारे genres को explore किया गया है। एक में तो animation बिल्कुल रियल लाइफ जैसा लगता है।
3. ग़ज़ब stories
सारे episodes में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर है जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगा। हर कहानी इतनी यूनीक। अच्छा हाँ उससे याद आया- सीरीज के producer हैं David Fincher. जिन्हे इनके बारे में नहीं पता – यहाँ जाएँ। और जिन्हे यहीं जानना है तो ये Panic Room के director हैं। Panic Room अगर नहीं देखी- तो movie lover मत बोलना खुदको!
तो producer होने के नाते स्टोरी की quality में 1% कमी नहीं है। ऊपर 5 में देख ही लो क्या क्या concept हो सकते हैं।
Also: Whiplash: An Inspiring Film You Must Watch Every Year
4. जल्दी खत्म हो जाएगी
देखो, मानो ना मानो, series अगर अच्छी लग जाए तो उसको देखने में जाता है time. तो इस series में सारे episodes हैं varied lengths के – 18 मिनट्स से लेकर 6 minutes के। तो जल्दी खत्म हो जाएगी।
दिक्कत एक ही बात से होगी कि इसके बाद मन में आएगा – अरे यार जल्दी क्यूँ खत्म हो गई!!
तो भईया, कुछ कतई अलग और entertaining देखना है तो देख लो। series जल्दी से निपटा भी लोगे और भरपूर से ज्यादा ही मजा मिलेगा। imagination के ढक्कन खुल जाएंगे।
बस हाँ – एक हिदायत – 18 से कम उम्र वाले ना देखें। बाकी तो सब होशियार हैं ही।
तब तक के लिए देखते रहिए। पढ़ते रहिए।
देखने के लिए – इधर जाएँ – netflix
सीरीज देख ली हो तो बताईए, ना देखी हो तो देख के बताइए कैसी लगी।
Also: Why does PARASITE receive OSCAR?
Also: 2001: A Space Odyssey | Why it is a must watch?
बिखेरने की आज़ादी और समेटने का सुख – लिखने की इससे बेहतर परिभाषा की खोज में निकला एक व्यक्ति। अभिनय से थककर शब्दों के बीच सोने के लिए अलसाया आदमी।
Leave a Reply