पहले तो मैंने सोचा था Panchayat जो कि Amazon Prime Video पर है उसको जल्दी जल्दी निपटा दूँगा – आखिर हर सीरीज में कुछ चीजें तो forward करने के लिए मिल ही जाती हैं पर भाईसाहब इस सीरीज में नहीं हैं।
सीरीज के पहले ही एपिसोड में TVF के अर्नव गोस्वामी यानि कि Biswapati Sarkar बता देते हैं कि सीरीज में क्या मिलने वाला है। Mostly लोगों ने स्वदेश तो देखी ही होगी और अगर नहीं देखी तो देख लो जाके – India की कुछ सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है।
हाँ तो सोचो Swades अगर TVF वाले बनाते तो क्या होता ?
तो वही होता जो बन गया है – Panchayat. और Panchayat के शाह रुख खान हैं हमारे one and only जीतू भईया। और बड़े ही surprise के साथ – TVF की इस सीरीज में इनका नाम जीतू ना होकर कुछ और है। हम नहीं बताएंगे – जानने के लिए series देखना।
हाँ तो बात चल रही थी कि forward कर दूंगा। पर भाईसाहब नहीं कर पाओगे – ये सीरीज ऐसे गपचेगी ना तुम्हें कि जब तक end तक देख नहीं लोगे छोड़ोगे नहीं – भले ही कितनी कोशिश कर लो।
तो सीरीज देखते देखते कुछ खास बातें पता चलीं जो शायद किसी और सीरीज से नहीं पता चल सकती थी बस वहीं बता रहा हूँ।
Top 10 चीज़े जो हमें सिर्फ Panchayat (Amazon Prime) से पता चली हैं
1. तो एक बहुत बड़ी बात पता चली है – लौकी जो है ना, वो कमाल की रिश्वत है भाई। लौकी से बहुत सी चीजें solve हो जाती हैं बस लौकी को देना आना चाहिए। पंचायत के जो ग्राम प्रधान हैं – हमारे रघुबीर यादव जी (जिन्हे नहीं पता वो Newton और Peepli Live देख लो) वो हर बात को समझाने के लिए देते हैं -लौकी और बड़ी बात ये कि कुछ जगह पर लौकी चल भी जाती है।
पर हाँ, लौकी देने वाला भी मीठा होना चाहिए। कैसे देना है ये देखने के लिए सीरीज देखो।
2. गुटों वाली लड़ाई में punctual होना बहुत जरूरी नहीं होता। थोड़ा लेट आओगे तो कुछ बिगड़ेगा नहीं और दूसरी बात बंदूक अगर है तो चलाना जरूरी नहीं है – उसी से बिना गोली चलाए भी मार सकते हो।
उसी संदर्भ में – अगर पिटने की आशंका हो तो leather jacket पहन के जाना। प्रधान जी के कहे अनुसार leather jacket में चोट कम लगती है।
3.Panchayat (Amazon Prime) सीरीज के सचिव सहायक विकास जी (जिसे निभाया है चंदन रॉय जी ने और बहुत ग़ज़ब निभाया है। Lines जुबान पर लिए घूमोगे) के अनुसार – “भूत कोई बच्चा थोड़े ही है, जो उससे कहेंगे कि बेटा चच्चा आयें हैं। नाच गा के सुनाओ। Johny Johny सुनाओ।”
और हम मान गए। माना कि पहले हमने dialogue सुन के ताली बजाई और खूब हँसे पर फिर मान भी गए। पूरी बात क्या है- इससे जानने के लिए second episode देखना। पर उसका मजा first के बाद ही आएगा।
4.जो ये बात बताने जा रहा हूँ वो वैसे तो मुझे पता है ही- बहुत बार देखी है क्यूंकि उसी परिवेश से आए हैं। पर जिन्होंने नहीं देखा कि गाँव की शादी में दूल्हे और उसके दोस्तों का क्या जलवा होता है – वो भाई देखो जाके।
गाँव की बारात में आया दूल्हा और उसके दोस्त उस रात पूरी दुनिया में सबसे powerful आदमी होते हैं – वो दुल्हन से ज्यादा नखरें करेंगे और उनके नखरे झेले भी जाएंगे – बाकायदा। उन्होंने कह दिया कि धरती आज उलटी घूमेगी तो भईया घुमाई जाएगी।
और ये बहुत ग़ज़ब तरीके से दिखता है episode three में जिसमे आसिफ खान बने हैं दूल्हा और एक उनका जो दोस्त है वो हैं वैभव रजौरिया और क्या ग़ज़ब acting की है। मजा आ जाएगा – शर्त लगा लो।
5. “सही बात के लिए आवाज़ तो निकलता नहीं है! बड़े आए हैं नेता बनने।” – ये शब्द हैं Panchayat (Amazon Prime) सीरीज के गाँव फुलेरा की प्रधान मंजु देवी (यानि कि नीना गुप्ता) के। और क्या सटीक लाइन है! dialogue writers को सलाम। इसके बारे में ज्यादा कहने से अच्छा है – देख लो फिर सोच लो। फिर आओ बतियाएंगे।
6.बहुत लोग नहीं मानते कि कोई आदमी दो बियर की बोतल में लुढ़क सकता है। और ये शब्द हैं सीरीज में दरोगा जी के जो आते हैं monitor की चोरी देखने और शख करते हैं हमारे जीतू भईया पर जो कि दो बोतल पीकर लुढ़क जाते हैं। अब ये तो देखने पर ही पता चलेगा होता क्या है।
7.सरकार ने महिलाओं को पावर देने के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन महिलाओं की आड़ लेकर पुरुष जो हैं – खासकर हमारे समाज के वो अपनी पावर बजाते हैं। ये बात शायद पता भी थी -पर ऐसे देखा सामने इस तरीके से तो hit करी जाके। तो देख कर आओ फिर बतियाएंगे।
8.इंडिया के rural इलाके का सीन और English गाना या फिर English music – इतना ग़ज़ब combination बन सकता है – जानता नहीं था। ये सीरीज देख के महसूस किया। मजा आ जाएगा music से।
9.एक बहुत ज़रूरी बात जानी है कि हमारे देश के गाँव की कहानियाँ अगर ऐसे ग़ज़ब ढंग से दिखाई जाएँ ना – बिना किसी मार-धाड़ के, बिना किसी गाली गलौच के- सिर्फ कहानी और ऐक्टिंग के दम पर कोई डायरेक्टर बनाए ना – तो बहुत ग़ज़ब कहानी बनेगी।
Panchayat को तो direct किया है दीपक कुमार मिश्रा (नाम google कर लेना) ने और बहुत ग़ज़ब डायरेक्ट किया है। उम्मीद है उनसे inspire होकर और अच्छी कहानियाँ मिलेंगी।
10.टंकी पर चढ़ के गाँव बहुत सुंदर दिखता है। क्यूँ सुंदर दिखता है उसका कारण है – और कसम से बता रहे reason देख के खुश हो जाओगे।
तो भाई हमें तो यही चीजें पता चली हैं और पता चलने में कब पूरी series देख डाली – ये पता नहीं चला। और हाँ मैंने तो favourites में डाल ली है। क्यूंकि बहुत ग़ज़ब है।
Acting तो धुआंधार है ही क्यूंकि – रघुबीर यादव हैं, नीना गुप्ता हैं और हैं जीतू भईया के संग चंदन रॉय जो की मजा दिला देंगे। और उनके साथ एक शख्स और हैं – उप- प्रधान (यानि कि फैजल मलिक) जो जब भी आएंगे (और हर episode में आएंगे) खूब हँसी दिलाएंगे।
कहानी, dialogues और music बहुत ग़ज़ब। और सबसे बड़ी बात भाई TVF ने बनाई है। अब TVF के बारे में ज्यादा तो बोलूँगा नहीं बस ये कि जो भी निकलता है यहाँ से वो ग़ज़ब होता है।
तो अगर ये अच्छा लगा हो तो तुरंत देखो जाके और ना लगा हो तो हमसे असहमत होने के लिए ही देखो जाके।
Panchayat on Amazon Prime Video
और हाँ-
Special Ops देखने के Top 10 reasons और
Top 10 Moments of Special Ops भी पढ़ लो। (मन करे तो)
बाकी आओ देख लो फिर आओ। बतियाते हैं फिर।
बिखेरने की आज़ादी और समेटने का सुख – लिखने की इससे बेहतर परिभाषा की खोज में निकला एक व्यक्ति। अभिनय से थककर शब्दों के बीच सोने के लिए अलसाया आदमी।
Leave a Reply