कोंपल – ये पहला खयाल था जब हम सोच रहे थे कि e-magazine का नाम क्या रखें। क्यूँ? क्यूंकि शुरुआत है और शुरुआत में बीज को कोंपल बनने के लिए ही बहुत स्नेह, प्यार, साथ और भरोसे की जरूरत होती है। और ये सब मिला भी है जिनकी वजह से ekchaupal.com अपना पहला अंक लेकर आपके सामने प्रस्तुत है।
अच्छा हाँ – e-magazine की अच्छी बात होती है इसका interactive होना। तो इनमे दिए links पर आप click करके उन address पर पहुँच सकते हैं। और index में किसी खास रचना को click करने पर उस page पर पहुँच जाएंगे।
और ज्यादा समय ना खाते हुए – पढिए – एक चौपाल की e-magazine का पहला अंक-
कोंपल – जुलाई 2020
आशा है कि आप सबको ये प्रयास पसंद आएगा। कोई कमी रही तो उसके लिए माफी और वो बताएँ भी। सुझाव भी। बाकी अगर आप किसी को जानते हैं जो सुंदर लिखता है तो उसे हमारे बारे में बताएँ और अगर आप खुद लिखते हैं तो नीचे दिए लिंक या फिर menu में submit page पर जाकर अपनी रचना submit कर सकते हैं। चुने जाने पर हम आपसे संपर्क करेंगे। तब तक पढ़ते रहिए।
Submit – रचना submit करें
Leave a Reply