Alfred Hitchcock एक ऐसे director हैं जो किसी भी व्यक्ति, वस्तु, पक्षी और जो कुछ भी सोच पाओ – कुछ भी मतलब कुछ भी – किसी भी चीज से thrill create कर सकते हैं। It can be seen in The Birds.
The Birds 1963 की फिल्म है और ये भी Alfred Hitchcock की किसी भी चीज से thrill create करने के कला के बारे में कहानी कहती है।
The Birds एक Horror genre-based movie है।
Malanie जाती हैं Bodega Bay – Mitch को lovebirds पहुंचाने। लेकिन उनके Bodega Bay पहुँचते ही पूरे Bodega Bay पर पक्षियों का attack हो जाता है। और फिर शुरू होती है कहानी जो thrill से भरी हुई है। कैसे पूरा शहर पक्षियों के attack से बचता है – उसका reason क्या है – उन सब सवालों के जवाब ढूँढे जाते हैं।
Why ‘The Birds’ is worth watching?
Unexpected Story
फिल्म में कुछ series of incidents होते हैं जो बहुत ही bizzare हैं और यही bizzareness आपको पूरी कहानी में hooked रखेगी। मतलब आदमी एक पल को भी बोर नहीं होगा।
Horror & Thriller
मूवी को जो momentum मिलता है वो इस मूवी का thrill देता है। यही thrill और momentum फिल्म को बहुत ही alluring बनाती है। एक पूरा शहर bird के attacks से परेशान है – ये बात अपने आप में bizzare तो है ही साथ में एक horror की layer लेकर भी चलता है।
Beautiful Bodega Bay
For beauty of Bodega Bay, this movie is worth watching. Being 60s movie, it was speculated that खूबसूरत खुले मैदान और वहाँ की scenery बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी लोगों को। और इसी वजह से पूरा एक culture बहुत effective तरीके से Alfred Hitchcock की इस movie में classic रूप से मौजूद है।
It’s so soothing and pleasing to eyes as well as to soul; unless and until horror part kicks in.
Alfred Hitchcock
A master and a genius – whatever he has created – every single work is intriguing work. Definitely. Alfred Hitchcock एक ऐसा experience present करते हैं जो शायद आपने इससे पहले कभी ना तो सोचा होगा और ना देखा होगा।
What’s not good?
Mid Movie Slump
फिल्म के बीच में 10 मिनट के लिए थोड़ा ऐसा लगता है कि मूवी drag हो रही है लेकिन कुछ ही देर में फिल्म वापस अपने track पर आ जाती है।
Graphics
कुछ कुछ scenes में graphics बेहद funny और cringy हैं। But considering time of making it is more than decent.
तो अगर कुछ अच्छा देखना है जो classic भी है और समय की कसौटी पर परखा जा चुका है तो ये movie देखिए। आप disappoint नहीं होंगे। तब तक देखते रहिए।
aऔर हाँ मूवी आप youtube और google play movies पर देख सकते हैं।
Also: Eeb Allay Ooo! | The Perfect Cinema by Director Prateek Vats
Trance : Business + Religion | Malyalam Movie
सिनेमा प्रेमी। पेशे से Engineer पर cinema के चसेड़ी हैं। आप नाम लो – और बंदे ने movie देखी होगी। अगर नहीं देखी (bythechance) तो तुरंत देख लेगा। और ग़ज़ब रिव्यू देता है।
Leave a Reply