My Quick Takes on the Netflix film Extraction
ये मूवी किन लोगों को तुरंत देखनी चाहिए –
1.Chris Hemsworth के fans
भईया फिल्म में Chris Hemsworth के fans के लिए चीजें भर भर के मौजूद हैं। तो बिना किसी देरी के उनके fans को तो मूवी देख लेनी चाहिए।
2.Action Movies के fans
अगर आपका favourite genre action है तो भईया ये मूवी सिर्फ आपके लिए ही बनाई गई है।
3.Bored हो?
बोर हो रहे हो, कुछ अलग और spicey चाहिए तो भी ये action मूवी देख सकते हैं।
Also: Paths of Glory | The Perfect Combination of Entertainment and Message
अब अगर आप इन तीनों कारणों से भी मूवी नहीं देखना चाहते हैं तो चलिए बात करते हैं-
Story
फिल्म की कहानी ये है कि एक बालक kidnap हो जाता है – India के Bangladeshi drug mafia द्वारा। उसे बच्चे को बचाने जा रहे हैं Chris Hemsworth और कहानी में twist डालते हैं Randeep Hooda. Basically इतनी ही कहानी है।
और considering it an action movie – कहानी ठीक है।
पर फिल्म का screenplay sloppy ना होकर crisp होता तो it could have been a good watch. फिल्म का screenplay बहुत predictable हो जाता है कहानी शुरू होने के आधे घंटे बाद ही।
लेकिन इस फिसलते हुए screenplay को भी पूरे तरीके से बचाने की कोशिश की है Chris Hemsworth के character और उनके swag ने और साथ में रणदीप हुड्डा तो हैं ही।
Also: Tanhaji – Indian Cinematic Brilliance At Its Peak?
अंग्रेजी फिल्म है तो लग रहा था कि Indian audience को खुश करने के लिए रणदीप हुड्डा को cast किया गया है पर ऐसा नहीं है। रणदीप हुड्डा Chris Hemsworth के बराबर ही screen time share करते हैं।
Main aspect है जो फिल्म का वो है – action. Action choreography अच्छी है। पर ऐसा कुछ नहीं है जो आपने Hollywood के पिछले दस साल पुरानी फिल्मों में ना देखा हो। लेकिन ये strong aspect भी irritating हो जाता है और पता भी नहीं लगता। एक समय पर आपको भी लगेगा कि यार अब बस करो, समझ गए हम।
तो ये overall below average action मूवी है। तो अगर आप action और Chris भईया के die hard fan हो तो तुरंत देखो।
फिल्म यहाँ से देख सकते हैं – Extraction
Trailer के लिए – Extraction
बाकी आइए बात करते हैं।
Also: Special Ops देखने के Top 10 reasons | Review
Also: 2001: A Space Odyssey | Why it is a must watch?
सिनेमा प्रेमी। पेशे से Engineer पर cinema के चसेड़ी हैं। आप नाम लो – और बंदे ने movie देखी होगी। अगर नहीं देखी (bythechance) तो तुरंत देख लेगा। और ग़ज़ब रिव्यू देता है।
Leave a Reply