Whiplash एक ऐसी फिल्म है, जिसे आप हर साल in-fact हर महीने देख सकते हैं। ज़िंदगी में कुछ भी achieve करना है, कोई सपना है जिसे पूरा करना चाहते हैं, तो ये फिल्म जरूर देखिए और जल्द से जल्द देखिए।
मैं तो कहूँगा मरने से पहले हर आदमी को एक बार तो ये फिल्म जरूर देख लेनी चाहिए, फिर चाहें वो फिल्म्स देखता हो या ना देखता हो।
Read: Tanhaji – Indian Cinematic Brilliance At Its Peak?
इतनी सारी बातें मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि ये फिल्म है ही ऐसी। उन्ही चीजों के बारे में बात करते हैं।
1.Emotional Connect
मेरा मानना ये है कि हर फिल्म की एक आत्मा (soul) होती है, जो हमारी आत्मा (soul) से जुड़ती है, तब जाकर हमें वो फिल्म या फिर art से related जो कुछ है वो अच्छा लगता है।
Whiplash के शुरुआत के कुछ मिनट में ही आपको वो connection जुड़ता महसूस होगा, ऐसा लगेगा कि यार ये तो मेरी ही कहानी चल रही है। और जब कहानी हमारी अपनी हो तो देखने में मजा तो आता ही है। और बस इसी तरीके से फिल्म आपको आखिरी तक engage रखेगी।
Read: Why does PARASITE receive OSCAR?
2.Story
Incredible story है, एक बंदा है जो Greatest Drummer बनना चाहता है। एक बहुत ही strict और demanding प्रोफेसर है जो बहुत famous है और बहुत कम ही लोगों को अपने batch में लेता है। और जिनको लेता है उनकी life बन जाती है।
हमारा हीरो चला तो जाता है लेकिन फिर जो वो face करता है वो हिला कर रख देगा। वो कैसे अपने सपने के लिए लड़ता है, क्या क्या sacrifice करता है वो सब देखने लायक है। और मैं वो सब कुछ बताऊँगा नहीं क्यूंकि spoiler हो जाएग, जो कि इतनी ग़ज़ब स्टोरी के साथ इंसाफ नहीं है।
Read: 2001: A Space Odyssey | Why it is a must watch?
3.Take Away
Whiplash आपको बहुत कुछ देकर जाएगी। आप लाइफ में कुछ भी बनना चाहते हो, कोई goal achieve करना चाहते हो, कोई सपना पूरा करना चाहते हो, तो भी जरूर देखो। अपने सपने में विश्वास दिलाएगी ये मूवी। कि हाँ सपने sacrifice मांगते हैं, लेकिन अगर वो हिम्मत है तो पूरे भी होंगे।
सपनों से भरोसा उठ गया है, तो फिरसे भरोसा जगा देगी, ऐसी फिल्म है।
Read: Why should you watch The Platform right now?
आप अपने सपने के लिए किस हद तक मेहनत करने को तैयार हो, वो हद बढ़ा देगी ये फिल्म।
Trust me, बहुत inspiring फिल्म है।
4.Technical Aspect
फिल्म की कहानी और acting जितनी अच्छी है, उतनी ही complimentary है फिल्म की technicality.
आप अंदाजा लगाओ कि फिल्म की technicality के चलते ही Oscar वालों ने Whiplash को “Best Film Editing”, “Best Sound Mixing” का अवॉर्ड दिया है। और हाँ, जो प्रोफेसर बने हैं, J.K.Simmons उन्हे “Best Supporting Actor” का Oscar मिला है।
Music based फिल्म है तो फिर music के बारे में क्या कहूँ, ऊपर से Oscar जीत के आई ही है तो सोच लीजिए क्या रोंगटे खड़े कर देने वाला music होगा।
तो पोस्ट पढ़ के, तुरंत मूवी देखिए। मूवी Youtube और Google Play Movies पर मात्र 25 रुपये में देखने को मिल जाएगी।
फिर बताईए कैसी लगी?
सिनेमा प्रेमी। पेशे से Engineer पर cinema के चसेड़ी हैं। आप नाम लो – और बंदे ने movie देखी होगी। अगर नहीं देखी (bythechance) तो तुरंत देख लेगा। और ग़ज़ब रिव्यू देता है।
Leave a Reply