Indian फिल्म्स देख कर कई बार मन में बहुत सारे सवाल उठते हैं। Film है तो एक creative field ही, art form. लेकिन अगर आप only for the sake of art कुछ भी, कैसे भी CGI डाल दे रहे हैं (उदाहरण – कलंक का bull fight scene) तो सवाल तो उठेंगे!
लेकिन आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करेंगे, वो एक film की सारी technicalities पर खरी उतरती है।
आपने Tanhaji तो देख ही ली होगी! नहीं देखी है तो किस बात का इंतज़ार है भईया! Hotstar link is here! (Click to watch)— post पढ़ के देखना जाके, प्यार हो जाएगा। तो आईए, बात करते हैं Tanhaji की technical brilliance के बारे में।
लेकिन लेकिन लेकिन, Technical से just पहले कुछ basic चीजों के बारे में भी बता दूँ – फिल्म अपनी कहानी, dialogues, acting में top notch है। बहुत ही ग़ज़ब कहानी है – मराठा राजाओं की एक जंग की कहानी।
Dialogues का अनुमान आप इससे लगा लीजिए कि जहाँ Tanhaji फिल्म के अंत में कहते हैं – “जा रहा हूँ पत्थर को ठोकर मारने।”
Acting तो आप जानते ही हैं – अजय देवगन Tanhaji बने हैं, सैफ अली खान भी हैं (उनका नाम नहीं बताऊँगा, suspence है) और हाँ शरद केलकर बने हैं शिवाजी।
अब आते हैं technicality पर (जिसके लिए post लिखा था ) –
1.Background Score
“रा रा रा” का ये background स्कोर आपको एक गर्व वाली फीलिंग से भर देगा। वैसे जिस गाने की मैं बात कर रहा हूँ उसका नाम ही है – “घमंड कर!”। ये बहुत ही thunderous music score है और सबसे बड़ी बात की original है। ऐसे ही बहुत से scores का use किया गया है पूरी फिल्म में जो आपको एक अलग ही रोमांच देता है।
2.Editing
अगर आप फिल्म देखोगे या देख ली है तो एक चीज notice करोगे जो है कि फिल्म बहुत crisp है। ना कहीं पर ज्यादा लगती है और ना कही पर कम। Just perfect. कोई भी सीन आपको ऐसा नहीं लगेगा की जबरदस्ती डाला गया है। और हाँ movie एक मिनट के लिए भी आपको कहीं और देखने नहीं देगी।
3.Set-design और Art-direction
एक ग़ज़ब की चीज है- periodic drama में सेट बहुत मायने रखता है। तो भाईसाहब फिल्म में किसी भी frame में आपको plastic तो नहीं मिलेगी – चाहें फिर वो actors की costume या acting (punchline!) हो या फिर फिल्म का सेट और location.
फिल्म का सेट और Art-direction आपको convince कर देता है कि आप महान मराठा राजाओं के संसार में हो और उनके इतिहास का फ़ील फिर बहुत ग़ज़ब आता है।
फिल्म में जो सेट बनाए गए हैं वो बहुत ही उम्दा कारीगरी है – चाहे वो फिर घर हों, बाज़ार, मंदिर, किला या कुछ भी। सब उसी समय का मालूम पड़ता है।
4.VFX और Cinematography
Keiko Nakahara की cinematography है इस फिल्म में और क्या उम्दा काम किया है बंदे ने। कहीं भी एक पल को VFX cheap नहीं लगता है। घोड़े, हाथी, fight sequence, सारी सीनरी जो VFX का इस्तेमाल करके बनाई गई है वो एक standard पर सेट है जो ग़ज़ब फ़ील देती है।
तो बस भईया, यही थे हमारे points जिनके आधार पर हमने कहा कि Tanhaji India कि cinematic brilliance का सबसे गरम और ताजा उदाहरण है।
अगर points सही लगें तो भी बताइए, असहमत हों तो भी बताईए।
Also: Why should you watch The Platform right now?
Also: Why does PARASITE receive OSCAR?
सिनेमा प्रेमी। पेशे से Engineer पर cinema के चसेड़ी हैं। आप नाम लो – और बंदे ने movie देखी होगी। अगर नहीं देखी (bythechance) तो तुरंत देख लेगा। और ग़ज़ब रिव्यू देता है।
Leave a Reply