Before Sunrise (1995) (trailer), Before Sunset (2004) (trailer), Before Midnight (2013) (trailer)– ये तीनों फिल्म romantic genre को redefine करती हैं। ये वैसे तो सबको ही देखनी चाहिए लेकिन खास उन लोगों की favourite लिस्ट में जरूर जुड़ जाएंगी जिन्हे romantic फिल्म्स की आदत है।
इससे पहले कुछ और बोलूँ, कहानी बता देता हूँ। एक लड़का और एक लड़की मिलते हैं एक ट्रेन में। बातें होती हैं। Instant connection बन जाता है। दोनों एक स्टेशन पर उतरते हैं लेकिन उनके पास सिर्फ सूरज के उगने तक का समय होता है। या फिर सूरज डूबने का या फिर आधी रात होने का। बहुत साधारण सा concept है लेकिन बहुत intriguing है।
Also: Voyage of Time | An Incredible Journey
अब बताता हूँ कि फिल्म आखिर इतनी ग़ज़ब है क्यूँ –
1.Chemistry
Romantic फिल्म में अगर आप characters की chemistry फ़ील नहीं कर पाएँ तो काहे की romantic फिल्म! लेकिन इस फिल्म के ऐक्टर Ethan Hawke और actress Julie Delpy की chemistry आप बहुत भीतर तक फ़ील करेंगे। पूरी फिल्म में कहीं भी ऐसा महसूस नहीं होता कि दोनों मे से कोई भी किसी के ऊपर खुद को push कर रहा हो। Director ने कहीं पर नहीं बोला है कि मुझे एक दम intense वाला romance चाहिए। और यही इस फिल्म को बहुत खूबसूरत बनाता है।
दोनों की chemistry देखने लायक है। आप कहीं ना कहीं खुद को खो दोगे, इन दोनों में।
Also: Whiplash: An Inspiring Film You Must Watch Every Year
2.Exotic Locations
इन फिल्मों की खूबसूरती में चार चाँद लगते हैं – इस फिल्म की locations से। Before Sunrise, Before Sunset, Before Midnight में Vienna, Paris और Greece की ऐसी सुंदर और exotic locations को शूट किया गया है – जो कि बहुत खूबसूरत हैं। हर शहर की सबसे exotic locations का use किया गया है फिल्म्स में।
एक तरीके से ये Virtual Tour है Vienna, Greece और Paris का।
Also: Tanhaji – Indian Cinematic Brilliance At Its Peak?
3.Feel-good Emotion
ये फिल्म मिक्स्चर है feel-good और emotions का। इस फिल्म को देखते टाइम शुरुआत से ही हलचल मची रहेगी दिल में। शुरुआत में एक बहुत ही खुशनुमा अहसास होगा लेकिन end आते आते आपको एक अधूरेपन के साथ और चाहिए वाली feeling के साथ छोड़ देगी।
4. Conviction
शुरुआत से ही फिल्म एक fantasy romance लगेगी – कि अचानक से आप किसी train में मिले, फिर आपने decide किया कि चलो ये शहर घूमते हैं। और इन सबमें actors, director और writer का conviction है वो देखने लायक है। और इसी के चलते फिल्म बहुत ही natural और realistic लगती है।
Also: Why should you watch The Platform right now?
और हाँ फिल्म का music बहुत बड़ा रोल प्ले करता है।
तो भईया, इस movie series को बिल्कुल miss ना करें खासकर तब जब आप romantic फिल्म्स के दीवाने हैं और जो नहीं है वो दीवाने बन जाएंगे।
कुछ खयाल हो तो बताईएगा।
Also: Panchayat (Amazon Prime) से जानने वाली Top 10 चीजें
Also: विनोद कुमार शुक्ल- कविता से लंबी कविता | Review | पढ़ने के Top 10 कारण
सिनेमा प्रेमी। पेशे से Engineer पर cinema के चसेड़ी हैं। आप नाम लो – और बंदे ने movie देखी होगी। अगर नहीं देखी (bythechance) तो तुरंत देख लेगा। और ग़ज़ब रिव्यू देता है।
Leave a Reply